सपा-बसपा का सफाया करेगा भाजपा-रालोद गठबंधन
.
सरधना [मेरठ]। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी ने सूबे से सपा व बसपा का सफाया करने के लिए रालोद से गठबंधन किया है। दोनों दल लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक एक साथ लड़ेंगे। वे मंडी समिति के मैदान में बुधवार शाम मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी अनुराधा चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मायावती ने मुलायम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गुंडाराज खत्म करने का आश्वासन दिया था। जिस पर विश्वास कर जनता ने उन्हें बागडोर सौंपी, लेकिन दो साल में जो स्थिति हुई है, उससे सभी वाकिफ हैं। केन्द्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिये। राजनाथ ने आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे तथा उपस्थित जनसमूह को 'रघुकुल रीत' न तोड़ने की सलाह भी दी।
उन्होंने कहा कि मायावती ने मुलायम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गुंडाराज खत्म करने का आश्वासन दिया था। जिस पर विश्वास कर जनता ने उन्हें बागडोर सौंपी, लेकिन दो साल में जो स्थिति हुई है, उससे सभी वाकिफ हैं। केन्द्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिये। राजनाथ ने आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे तथा उपस्थित जनसमूह को 'रघुकुल रीत' न तोड़ने की सलाह भी दी।
।
।
आंसू के सिवा गरीबों को कुछ नहीं
।
संबलपुर [जासं]। भाजपा के फायर ब्रांड नेता व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी की सरकार का दावा करने वाली यूपीए सरकार के पांच वर्ष के राज में महंगाई तिगुनी हो गयी है। गरीबों के पास अब आंसू पीने के अलावा कुछ नहीं बचा है। स्वयं को गरीबों का हमदर्द बताने वाले वोट बैंक की राजनीति कर रहे है और देश पिछड़ता जा रहा है। सत्तारूढ़ बीजद सरकार और केंद्र की यूपीए सरकार की उन्होंने जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि उड़ीसा में भाजपा के साथ बीजद के विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और केंद्र की यूपीए सरकार की मनमानी को सहन नहीं किया जा सकता।
बुधवार को अपराह्न साढ़े चार बजे अईठापाली चौक निकटस्थ पीएचडी मैदान में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में मोदी ने भाजपा-बीजद गठबंधन टूटने का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा के साथ विश्वासघात करने वालों को अब जनता ने सजा देने का फैसला कर लिया है। विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
बुधवार को अपराह्न साढ़े चार बजे अईठापाली चौक निकटस्थ पीएचडी मैदान में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में मोदी ने भाजपा-बीजद गठबंधन टूटने का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा के साथ विश्वासघात करने वालों को अब जनता ने सजा देने का फैसला कर लिया है। विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
।
।
संप्रग जेब काटने वाली सरकार
।
देवघर [जास]। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुषमा स्वराज बुधवार को झारखंड में चुनावी सभा के दौरान पूरे रंग में दिखीं। केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर बरसते हुए कहा कि यह सरकार आम जनता की जेब काटने वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि संप्रग की नीतियां महंगाई बढ़ाने वाली, हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने वाली और आतंकवाद से समझौता करने वाली रही है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी। एनडीए ही सरकार बनाएगी।
जमशेदपुर, सिंहभूम और रांची में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया था-कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ। हाथ जब आम आदमी के पास पहुंचा, तो उसकी जेब कटी।
उन्होंने कहा कि संप्रग की नीतियां महंगाई बढ़ाने वाली, हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने वाली और आतंकवाद से समझौता करने वाली रही है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी। एनडीए ही सरकार बनाएगी।
जमशेदपुर, सिंहभूम और रांची में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया था-कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ। हाथ जब आम आदमी के पास पहुंचा, तो उसकी जेब कटी।
।
।
हम देंगे अच्छी सरकार: जेटली
।
आजमगढ़/महराजगंज। भाजपा महासचिव अरुण जेटली ने कहा कि पांच वर्षो में केन्द्र सरकार का नेतृत्व कमजोर हाथों में होने से देश की प्रगति बाधित हुई। हम [भाजपा] अच्छी सरकार देंगे। जेटली पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बुधवार को यहां चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
आजमगढ़ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन पांच साल के शासन में करोड़ों के रोजगार समाप्त कर दिए। किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अटलबिहारी बाजपेयी के प्रधान मंत्रित्व काल में छह लाख गांवों को सड़कों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य हुआ। नदियों को जोड़कर अकाल समाप्त करने तथा सिंचाई की व्यवस्था कर देश की कृषि को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया लेकिन कांग्रेस ने इस योजना पर अमल नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद समाप्त कर देश को मजबूत बनाना चाहते हैं जबकि कांग्रेस, सपा व बसपा केवल वोट की राजनीति कर रहे है जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई है। संसद पर हमला करने वाले को कांग्रेस फांसी देने को तैयार नहीं है।
आजमगढ़ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन पांच साल के शासन में करोड़ों के रोजगार समाप्त कर दिए। किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अटलबिहारी बाजपेयी के प्रधान मंत्रित्व काल में छह लाख गांवों को सड़कों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य हुआ। नदियों को जोड़कर अकाल समाप्त करने तथा सिंचाई की व्यवस्था कर देश की कृषि को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया लेकिन कांग्रेस ने इस योजना पर अमल नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद समाप्त कर देश को मजबूत बनाना चाहते हैं जबकि कांग्रेस, सपा व बसपा केवल वोट की राजनीति कर रहे है जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई है। संसद पर हमला करने वाले को कांग्रेस फांसी देने को तैयार नहीं है।
।
।
भाजपा को सरकार के वादे पर यकीन नहीं
।
नई दिल्ली। भारत को आतंकवाद से सुरक्षा प्रदान करने के सरकार के वादे को खारिज करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि जब तक अफजल गुरु को फांसी के फंदे पर नहीं चढ़ाया जाता संप्रग शासन का यह प्रण 'पूर्णत: खोखला' साबित होगा।
पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कांग्रेस की ओर से ''भारत को आतंकवाद से बचाने का'' वायदा किया है जो पूरी तरह से खोखला है। उन्होंने कहा कि कोई नया वादा करने से पहले कांग्रेस को चाहिए कि वह यह बताए कि मनमोहन सिंह सरकार के पांच साल के शासन में क्या अर्थपूर्ण कार्य किए गए।
प्रसाद ने कहा कि जब तक संसद पर आतंकी हमला करने के षडयंत्रकारी अफजल गुरु को फांसी के फंदे पर नहीं चढ़ाया जाता, तब तक आतंकवाद से लड़ने के कांग्रेस के वादे खोखले साबित होंगे। उन्होंने जानना चाहा कि पिछले ढाई साल से अफजल की माफी की अपील पर सरकार कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कांग्रेस की ओर से ''भारत को आतंकवाद से बचाने का'' वायदा किया है जो पूरी तरह से खोखला है। उन्होंने कहा कि कोई नया वादा करने से पहले कांग्रेस को चाहिए कि वह यह बताए कि मनमोहन सिंह सरकार के पांच साल के शासन में क्या अर्थपूर्ण कार्य किए गए।
प्रसाद ने कहा कि जब तक संसद पर आतंकी हमला करने के षडयंत्रकारी अफजल गुरु को फांसी के फंदे पर नहीं चढ़ाया जाता, तब तक आतंकवाद से लड़ने के कांग्रेस के वादे खोखले साबित होंगे। उन्होंने जानना चाहा कि पिछले ढाई साल से अफजल की माफी की अपील पर सरकार कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
।
।
हास्य कलाकार कुलदीप भाजपा में शामिल
।
भोपाल। टेलीविजन चैनल के चर्चित लाफ्टर शो के कलाकार कुलदीप दुबे बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने वाले दुबे ने कहा, मेरा मकसद लोकप्रियता को भुनाना नहीं बल्कि जनसेवा है।
(सौजन्य: दैनिक जागरण )